शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले जारी दलबदल का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक के बाद झटके पर झटका लग रहा है। जबलपुर जिले के पूर्व सांसद समेत दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है।

बीजेपी में शामिल होने वाले में जबलपुर की पाटन विधान सभा से पूर्व कांग्रेस विधायक निलेश अवस्थी, खरगापुर सीट से विधायक रहे अजय यादव, भिंड से सांसद रहे रामलखन शामिल है। सभी नेताओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी जॉइन करवाया है। रामलखन सिंह को बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ज्वाइनिंग का एक ही आधार है भारत में पीएम मोदी पर विश्वास। पक्ष और विपक्ष हर जगह पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास पर विश्वास है। आने वाले चुनाव में सब मिलकर 29 की 29 सीटों पर कमल के फूल खिलने का संकल्प पूरा करेंगे।

Read More:- बड़ी खबरः विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला चुनाव आयोग ने कराया दर्ज

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- जब से नरोत्तम मिश्रा के पास काम आया है तब से अब कोई अंचल बाकी नहीं है जहां जो बीजेपी ज्वाइन करने से वंचित हो। आप सब जहां भी होंगे पार्टी वहां आपका उपयोग करेगी। हम सबको आज से ही काम संभालना है और सभी प्रत्याशियों को जिताएंगे।

जबलपुर लोकसभा चुनावः आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कुल 22 अभ्यर्थी मैदान में, आज फार्म की समीक्षा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H