Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में रेप के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम गायब है. इससे अब अटकलें लगाई जा रही है कि क्या भाजपा कैसरगंज सीट से बृजभूषण का टिकट काटेगी.

बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और भाजपा ने अब तक 63 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मगर अभी 12 सीटें ऐसी हैं, जिनपर भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. इन 12 सीटों में कैसरगंज लोकसभा सीट भी है. वर्तमान में यहां से भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. यूपी के सियासी गलियारों में सबसे बड़ी चर्चा अभी यही है कि यहां से भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी या नहीं? मगर इस सब के बीच बृजभूषण सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सनसनीखेज पोस्ट लिख हड़कंप मचा दिया है.

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “आप लोगों का बल है मेरा बल. इस बल से एक नहीं सौ साल जियूंगा. काल कुटिल विष देगा तो भी. मैं उस विष को नही पियूंगा.” बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने की चर्चा के पीछे महिला पहलवानों के आरोप और भारतीय कुश्ती महासंघ  के चुनाव नतीजों के बाद हुई नारेबाजी को वजह बताया जा रहा है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे. बाद में डब्ल्यूएफआई के चुनाव में बृजभूषण समर्थित संजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. संजय की जीत के बाद समर्थकों ने बृजभूषण को फूल-माला से लाद दिया था और ‘दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा’ के नारे भी लगाए थे.

इसे भी पढ़ें – BJP सरकार आतंक और गिरफ्तारियों के बल पर सत्ता में आने की रच रही साजिश – अखिलेश यादव

बता दें कि यूपी के पहले चरण के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ और सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम टॉप-5 में है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी यूपी के स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है. सूची में भाजपा के यूपी प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व संगठन महामंत्री धर्मपाल का नाम भी शामिल है.

केंद्रीय मंत्रियों में स्मृति इरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियान का नाम है. पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ ही योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिलदेव अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, दानिश आजाद भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी के अलावा सुरेंद सिंह नागर, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, संतोष सिंह, सुभाष यदुवंश, सत्येंद्र सिसौदिया और दुर्विजय सिंह शाक्य के नाम शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक