Delhi News: नई दिल्ली. सात चरणों में हो रहे चुनावों के बीच मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की आशंका व्यक्त की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच इस बार 10 से 20 दिन लू चलने के आसार हैं, जबकि सामान्य तौर पर इन तीन महीनों में लू के दिनों की संख्या 4 से 8 रहती है.
आईएमडी ने सोमवार को गर्मी के पूर्वानुमान की रिपोर्ट जारी की. विभाग ने कहा, अप्रैल से जून के दौरान देश के मध्य एवं पश्चिमी राज्यों में सर्वाधिक गर्मी पड़ने की आशंका है. इससे लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगेगा.
चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहले ही चुनाव में लगे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है. अब तक 200 से अधिक जिलों ने हीट एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. विभाग की भविष्यवाणी यदि सही होती है तो गर्मी ज्यादा होने के कारण नेताओं की जनसभाओं में भीड़ कम हो सकती है. IMD ने कहा कि एक सप्ताह के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार हैं.