समीर शेख, बड़वानी। अपने एकदिवसीय दौरे पर बड़वानी पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उपमुख्यमंत्री यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। वहीं मंच से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ एक घंटा बिजली मिलती थी और अब 24 घंटे बिजली मिलती है। देवड़ा ने सभा को संबोधित करते कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस की स्थिति आप लोगों के सामने है। जनता ने उन्हें नकार दिया है।
कमलनाथ ने X पर लिखा- कांग्रेस का साथ दीजिए, देश में नौकरी और रोजगार के नए युग का सूत्रपात कीजिए
वहीं धारा 370 व राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ वह पार्टी चुनाव लड़ रही है जिसने देश में आतंकवाद फैलाया देश को गरीबी में धकेल कुछ नहीं किया, और एक तरफ नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम से पलायन के मुद्दे पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उपमुख्यमंत्री का कहना था कि ऐसा मुद्दा मुझे तो नहीं लगा। लेकिन अगर ऐसा है तो पार्टी इसको पूरी गंभीरता से लेगी। वहीं कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आ रहे हैं। कांग्रेस की जमीन खिसक रही है, विचलित होकर कुछ भी बयान देने से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से सफाया होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक