भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बड़े बड़े वादे सामने आ रहे हैं। संकल्प और घोषणा पत्र के इतर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर अपनी बातें लिखी है।

कमलनाथ ने X (एक्स) पर लिखा- आज के नौजवान के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है। मैंने 45 साल में छिंदवाड़ा में सबसे अधिक कार्य शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और उद्योग के क्षेत्र में किया ताकि अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार मिल सके। इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि पूरे देश के नौजवानों को अच्छे से अच्छा रोजगार देने का संकल्प लिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार 30 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देगी। अग्निवीर योजना समाप्त करके सेना में नियमित भर्ती देगी। ग्रेजुएशन करने वाले हर नौजवान को 8500 रुपए स्टाइपेंड देगी। इसलिए मेरा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कांग्रेस पार्टी का साथ दीजिए और देश में नौकरी और रोजगार के नए युग का सूत्रपात कीजिए।

स्टंटबाज रिक्शा वाला: नशे में युवक ने किए खतरनाक स्टंट, ट्रैफिक नियमों को दिखाया ठेंगा, देखें Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H