महराजगंज. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर उंगली उठाने वाले विपक्षियों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ईडी और सीबीआई भाजपा ने नहीं बनाया है. ईडी और अन्य जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, सरकार के कहने पर न चलती हैं और न ही रुकती हैं.
मंगलवार को महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के साथ सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने की प्रेस वार्ता की. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. विपक्षियों की रामलीला मैदान में हुई बैठक को उन्होंने एक भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए हुई बैठक बताया है. पंकज चौधरी ने कहा कि जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल या बेल पर है वे ही भ्रष्टाचारी बचाओ रैली कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Politics News : सपा के वरिष्ठ नेता उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
पंकज चौधरी ने कहा कि जिस जिसने देश को लूटा है उसे लौटना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का काम है हर दिन नया झूठ बोलो, पीएम मोदी को बदनाम करो और सनातन की खिलाफत करो. घोटाला करो और जब जांच एजेंसियां नोटिस दें तो अनदेखी करो. कार्रवाई करें तो कोर्ट पहुंचो और जनता को गुमराह करो.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक