दिल्ली. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पिच तैयार हो चुकी है. इन सबके बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को एक रोड शो निकालकर वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल गांधी के सामने भाजपा ने सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है. वायनाड में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी 2 सीट से चुनाव लड़े थे. वायनाड सीट पर 4 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि उन्हें अमेठी सीट से हार का सामने करना पड़ा था. राहुल गांधी को स्मृति इरानी ने लगभग 55 हजार वोटों से हरा दिया था.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी वायनाड के एक गांव मुप्पैनाद में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और कलपेट्टा तक सड़क मार्ग से यात्रा की. कांग्रेस ने कहा कि सुबह के लगभग 11 बजे उन्होंने कलपेट्टा से रोड शो आरंभ किया, जिसमें प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार, राज्य विधानसभा के विपक्षी नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी शामिल थे.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “आपका सांसद होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं आप सबको अपनी छोटी बहन प्रियंका जैसा ही समझता हूं. मैंने यहां के सारे मुद्दे उठाए हैं, सीएम को पत्र लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ. जब केंद्र और केरल में हमारी सरकार होगी, हम आपके सारे मुद्दों को हल करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें