कुमार इंदर, जबलपुर। निजी स्कूलों की चल रही मनमानी पर लगाम लगाने के कलेक्टर ने 18 स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कलेक्टर ने कार्रवाई अभिभावकों से मिल रही शिकायत के आधार पर की है। अभिभावकों से मिल रही शिकायत में यह बताया गया था कि शहर के कई निजी स्कूल उन पर चिन्हित दुकानों से यूनिफॉर्म, किताब काफी और स्टेशनरी खरीदने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि सेलेक्टेड दुकानों पर मिलने वाली किताब कॉपी और स्कूल यूनिफॉर्म के दाम काफी ज्यादा है। अभिभावकों से मिली शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने मामले की जांच कराई और जांच सही पाए जाने पर 18 स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट स्कूल की मोनोपोली पर लगेगा ब्रेक: नई यूनिफार्म, बुक्स और सिलेबस हर साल नहीं बदल सकते, पेरेंट्स पर दबाव बनाने पर होगी FIR

इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल जबलपुर, सैंट अलोयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोली पाथर, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर, ऑर्किड इंटरनेशनल भेड़ाघाट रोड, केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन, जबलपुर विजडम वैली स्कूल जबलपुर, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जबलपुर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सदर जबलपुर, सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल खमरिया, क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा, जुपिटर इंटरनेशनल स्कूल, आइडियल स्कूल, क्राइस्ट चर्च डासियस स्कूल, क्षितिज मॉडल हाई स्कूल, नचिकेता स्कूल, कमला देवी पब्लिक स्कूल, करौंदा लिटिल हार्ट स्कूल भेड़ाघाट चौराहा।

दोस्तों ने ही की दोस्त की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CCTV वीडियो

बेतहाशा फीस बढ़ाने को लेकर भी कार्रवाई

वहीं कलेक्टर ने स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल पर एक साथ 22 परसेंट फीस बढ़ाने को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर ने इस बाबत अपनी अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी बनाई है जो मामले की सुनवाई करेगी। सुनवाई में अभिभावकों को गोपनीय रूप से अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H