चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विदेशी युवक की मौत के मामले में पुलिस ने होटल मालिक पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि विदेश से आया युवक 15 मार्च से होटल में ठहरा हुआ था, जिसकी सूचना होटल मालिक ने थाने में नहीं दी थी। जिसे लेकर पुलिस ने मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
दरअसल, मंगलवार को शहर के सूर्या होटल में ऑस्ट्रेलिया से आए ग्रेवीन बेल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद एफएसएल टीम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस की मानें तो शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। संभवतः साइलेंट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है।
वहीं अब लसुड़िया थाने में विदेशी युवक की आने की सूचना नहीं देने पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जब भी कोई विदेशी होटल में रहने आता है और वह लंबे समय तक रहता है तो उसकी सूचना आवश्यकता तौर पर पुलिस को दी जानी चाहिए। जो कि होटल मालिक ने नहीं दी थी। फिलहाल, पुलिस होटल मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार: लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, वारदात CCTV में कैद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक