चंकी बाजपेयी/ हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। होटल स्टाॅफ की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया निवासी ग्रेविन एंडूरेले बेल कुछ दिनों से स्कीम नंबर 78 के होटल में रुका हुआ था। आज मंगलवार को जब होटल स्टाॅफ ने दरवाजा खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। काफी समय तक स्टाॅफ दरवाजा खटखटाता रहा।

हरदा विस्फोट मामला: पटाखा फैक्ट्री मालिक की संपत्ति की होगी नीलामी, 14 लोगों ने दिया आवेदन

इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि होगी।

जीआरपी को मिली सफलता: चलती ट्रेनों पर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो लैपटॉप समेत 19 मोबाइल जब्त 

बताया जा रहा है कि मृतक रंग पंचमी पर शहर में निकलने वाली गेर देखने आया था। फिलहाल, प्रशासन ने ऑस्ट्रेलिया दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है। वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

गटर में उतरे BJP पार्षद: जनता के गुस्से के बाद उठाया कदम, महापौर पर लगाया आरोप, देखें Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY