यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में जीआरपी पुलिस (grp police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां चलती ट्रेन (Train) पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लैपटॉप समेत 19 मोबाइल भी बरामद किया है। 

गटर में उतरे BJP पार्षद: जनता के गुस्से के बाद उठाया कदम, महापौर पर लगाया आरोप, देखें Video

जीआरपी थाना टीआई अरुणा वाहने ने बताया कि लोकसभा चुनाव और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जीआरपी पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो संदिग्ध मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। सघन पूछताछ के दौरान प्रकरण का मुख्य आरोपी आकाश जो कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसके कब्जे से 19 मोबाइल जब्त किया गया है। साथ ही दो लैपटॉप भी बरामद किया गया है।   

घूसखोर अधिकारी गिरफ्तारः इस एवज में मांगे थे 10 हजार, 3 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी कटनी के ही रहने वाले है, उनके ऊपर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है। जीआरपी थाना टीआई अरुणा वाहने ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।  किया खुलासा, दोनों आरोपी कटनी के ही रहने वाले हैं, जो की चलती ट्रेन पर हाथ साफ करते थे। आरोपियों के पास से जीआरपी पुलिस ने करीब 3 लाख 15 हजार का मशरूका जब्त की है। वहीं चोरी का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY