मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के उप संचालक को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि उप संचालक आरपीएस भदौरिया ने नूराबाद कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में पदस्थ कर्मचारी सत्येंद्र के भाई का पशु संवर्धन योजना 6 लाख का लोन सैंक्शन करने के एवज में 12 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन 10 हजार में लेनदेन फिक्स हो गया था।

बदमाशों के हौसले बुलंद: शराब पीकर मचाया उत्पात, मां-बेटे की पिटाई कर हुए फरार

जानकारी के मुताबिक, उप संचालक ने फरियादी से 7 हजार रुपये ले चुका था। जब आज फरियादी से आरपीएस भदौरिया कार्यालय में 3 हजार रुपये ले रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंग हाथों धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

नाबालिग ने खेल-खेल में लगाई फांसी, फंदे पर शव लटकता देख परिजनों के उड़े होश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H