रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच टकराहट की ख़बर सुर्खियों में हैं. इस टकराहट का मुजाहिरा उस वक्त हुआ जब दोनों नेता दिल्ली रवाना हुए. भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए. लेकिन दोनोें एक साथ मीडिया में नज़र नहीं आए. दोनों के बीच अंदर कोई बात हुई या नहीं. मीडिया को ये भी नहीं मालूम.

भूपेश बघेल अपने निवास भिलाई से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. टीएस सिंहदेव बिलासपुर से अपने हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे. लेकिन मीडिया से मुखातिब दोनों अलग-अलग हुए. ये वही दोनों नेता हैं जो कुछ समय पहले तक हर कार्यक्रम में साथ रहते थे. एक गाड़ी ड्राइव करता था और दूसरा उसके बगल में बैठता था. लेकिन सीडीकांड ने दोनों नेताओं के रिश्ते इतने तल्ख बना दिए हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ आने में परहेज करते हैं.

बताया जाता है कि सीईसी की बैठक में दोनों नेताओं की टकराहट साफ नज़र आई. इस टकराहट ने टिकटें फाइनल करने की कवायद को धीमा कर दिया. मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर दोनों नेता ये ज़रुर कहते हैं कि दोनों साथ हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि रायपुर में होते हुए टीएस सिंहदेव भूपेश बघेल के नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रम में साथ दिखने से बचने लगे. तो भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव के जनघोषणा पत्र के कार्यक्रम से दूरी बना ली है. अब ये तो बैठक के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दिल्ली में भी ये दूरिया बनी रहती है तो खटाई में पड़े दिखते इन रिश्तों में कुछ मिठास आती है.