संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सुलह करने आए एक युवक की 6 से ज्यादा लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को धर दबोचा है। युवक की मौत से पहले का एक वीडियो भी आया सामने है।
घटना ग्राम कोईलारी की है। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद पर सुलह-समझौता करने के लिए ग्राम नरवर निवासी एक युवक को बुलाया गया। फिर उसके साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्होंने उसे घायल अवस्था में एक खेत के पास फेंक दिया।
घटना की जानकारी मितले ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के पहले एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने आप-बीती बताई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक