हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने एक युवक और युवती को गोली मार दी. इतना ही नहीं, आशिक ने कॉलेज पहुंचकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. तीनों की मौत से पूरा शहर सहम गया है. मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है.

कान्हा नेशनल पार्क में जिप्सी में लगी आग: सफारी के दौरान हुआ हादसा, सैलानियों ने कूदकर बचाई जान, देखें Video

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के भावरकुंआ थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का है. जहां पर एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को एक लड़के के साथ देखा. इसके बाद दोनों को गोली मार दी. दोनों को गोली मारने के बाद युवक खुद अरिहंत कॉलेज पहुंचा और कॉलेज की गेट पर गार्ड से घबराहट में पानी मांगा. इसके बाद कॉलेज के गेट पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि युवक और युवती भाई-बहन थे. युवती का नाम स्नेहा जाट और उसके भाई का नाम दीपक था. दोनों एक साथ जा रहे थे. इसी दौरान एक तरफा प्यार में पागल अभिषेक यादव ने दोनों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली, जिससे तीनों की मौत हो गई.

‘प्रभु! दिल्ली पहुंचा दो’… BJP प्रत्याशी को गजराज का सहारा, राह चलते हाथी से मांगा संसद पहुंचने का आशीर्वाद

इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. युवक-युवती के दोस्तों से पुलिस बयान ले रही है. इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H