चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम बांच ने बड़ी कार्रवाई की है। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा संचालित करने वाल 8 सटोरियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 17 चेक बुक, 5 लैपटाॅप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिम कार्ड और 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया है।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूसड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर- 136 स्थित फ्रेंडोजा मल्टी में ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान 8 सटोरियों को सट्टा खिलाते दबोचा गया। ये सटोरिए अन्य सटोरियों को लिंक उपलब्ध कराकर सट्टा संचालित कर रहे थे।
मौके से तमाम दस्तावेजों और लाखों रुपए के हिसाब-किताब के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस की मानें तो माधव, तीर्थ, नितिन, राहुल, देवेंद्र, विशाल, लक्ष्य और अंकित को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ की जा रही है। अन्य कई स्थानों की लिंक भी क्राइम ब्रांच को मिली है, वहां पर भी जल्द कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक