शब्बीर अहमद, भोपाल। आईपीएल शुरू होते ही सट्टे का कारोबार शुरू हो जाता है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 मोबाइल, एक एलईडी, एक लैपटॉप, एक सेट टॉप बॉक्स और 3 लाख कैश जब्त किए गए हैं। आरोपी क्रिकेट मैच की आईडी बनाकर सट्टा खिलाते थे। आरोपी के मोबाइल से लाखों का हिसाब की जानकारी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

पुलिस ने निकाली हेकड़ी: ‘गुंडा टैक्स’ वसूली करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

एक घंटे में किया दो लूट का खुलासा

इधर, भोपाल के बागसेवनिया पुलिस ने एक घंटे में लूट के दो मामले को खुलासा किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का माल और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। आरोपी ने एक ही दिन में दोनों वारदातों को अंजाम दिया था।

MP की सियासत: सुरेश पचौरी ने CM शिवराज पर बोला हमला, कहा- सीएम के चहेते बन गए रेत माफिया, उनके जिले में ही किसान परेशान

दरअसल, आरोपी ने राह चलती महिला से मोबाइल और स्कॉटी सवार महिला से पर्स लूटा था। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। बागसेवनिया क्षेत्र में पहले हुई लूट के आरोपी को पुलिस तलाश रही थी, इसी दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए लूट की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

…गोली से भून दूंगा, बिछा दूंगा: शिकायत करने पर फूड इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए ‘शिकायतकर्ता’ को दी धमकी, Audio वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus