अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। कर्नाटक फतह के बाद अब मिशन एमपी के लिए कांग्रेस नेता मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, प्रभारी सचिव कुलदीप इंदौरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सीहोर (Sehore) के इछावर पहुंचे और हनुमान धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान तीनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनवा में पार्टी की जीत के लिए मंत्र दिए।

…गोली से भून दूंगा, बिछा दूंगा: शिकायत करने पर फूड इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए ‘शिकायतकर्ता’ को दी धमकी, Audio वायरल

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठित होकर प्रदेश की विभिन्न समस्याएं और ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाना है। महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था और महिला उत्पीडन यह सब बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें जन-जन तक पहुंचाना है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमतों से सरकार बनना निश्चित है। सुरेश पचौरी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, इसके बावजूद क्षेत्र की समस्याएं जस की तस क्यों है। भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगें, लेकिन आय दोगुनी तो दूर लागत मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा है।

शराब के नशे में जादू दिखाने को लेकर मारपीट: मिट्टी से सोने की ईट नहीं बना पाया तो दोस्तों ने कर दी जमकर पिटाई

मुख्यमंत्री के चहेतों को बताया रेत माफिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि उनके गृह जिले में ही किसानों की हालत काफी खराब है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है। मुआवजा अधिकारियों के खातों में डाला जा रहा है। उपभोक्ताओं से बिजली के भारी भरकम बिल वसूले जा रहे हैं। क्षेत्र के लोग नर्मदा जल आने की राह ताक रहे हैं। इसके साथ ही कई और अन्य समस्याएं है, लेकिन उनका निराकरण नहीं हो रहा है। हो यह रहा है कि जो लोग मुख्यमंत्री के चहेते हैं। वो भू-माफिया, रेत माफिया व खनन माफिया बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने 8 साल पहले सैकडाखेड़ी में रेल कारखाना बनाने की घोषणा की थी, लेकिन वह अभी तक वादा पूरा नहीं किया। बुलेट ट्रेन अभी तक नहीं चली। उनकी सभी घोषणाएं सिर्फ घोषणा बनते ही रह गई।

पुलिस ने निकाली हेकड़ी: ‘गुंडा टैक्स’ वसूली करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली रिकार्ड जीत से कांग्रेसी काफी उत्साहित है। इसी तर्ज पर मप्र में भी कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश व उर्जा भरी जा रही है। कार्यक्रम में जिला बलवीर तोमर, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, मघा परमार, जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजीव गुजराती, हरगोविंद दरबार, बलवान पटेल, ब्रिजेश पटेल समेत कई अन्य जनप्रतिधि मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus