लखनऊ. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव में पार्टी की असफलता की समीक्षा करने के लिए लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में 18 मई को आपात बैठक बुलाई है.

आपात बैठक में सभी बड़े नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. मायावती इस बैठक में यूपी निकाय चुनाव में बसपा की करारी हार पर मंथन करेंगी. प्रदेश के 17 नगर निगमों में बसपा एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज कर सका था. प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव के सपनों पर अमेठी में फिरा पानी, निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबले में नहीं दिखी सपा

बता दें कि बसपा को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में करारा झटका लगा. वह मेयर की एक भी सीट जीतने में विफल रही. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. नगरपालिका चुनाव में 199 सीटों में से बसपा ने 17 सीटों पर तो नगर पंचायत की 544 सीटों में से 44 सीटों पर जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक