Naval Dockyard Recruitment : नेवल डॉकयार्ड ने 16 मार्च के रोजगार समाचार पत्र में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 301 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार 10वीं पास उम्मीदवार 5 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, मुंबई ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक जैसे ट्रेड में आईटीआई करने वालों के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग करने का मौका है. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर आवेदन करें.

योग्यता (Naval Dockyard Recruitment)

  • आईटीआई ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री
  • नॉन आईटीआई अप्रेंटिसशिप
  • 8वी पास/ 10वीं पास

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 14 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.

शारीरिक मापदंड

  • लंबाई : 150 सेमी
  • वजन : कम से कम 45 किलोग्राम
  • चेस्ट : कम से कम 5 सेमी फूलनी चाहिए.

 वेतन

25,000 हजार से 80 हजार तक.

ऐसे करें आवेदन (Naval Dockyard Recruitment)

ऑफिशियल वेबसाइट https://apprenticedas.recttindia.in/ पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो). आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें.