शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं का प्रचार अभियान जारी है। जहां बीजेपी चार सौ पार के नारे के साथ मैदान पर उतरी है, तो वहीं कांग्रेस की भी जीत के लिए जद्दोजहद जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 6 अप्रैल शनिवार को छिंदवाड़ा लोकसभा की विधानसभाओं में प्रचार करेंगे। 

खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द: BJP पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- सरेआम हो रही लोकतंत्र की हत्या

मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 9.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 10.30 बजे ईदगाह हिल्स स्थित कैंसर अस्पताल के पास आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11.20 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12 .30 बजे सौंसर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

Lok Sabha Elections: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, वन मंत्री को बताया डकैत, बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री डॉ यादव सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित क्षेत्रीय विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सभा और रोड शो में शामिल होंगे। डॉ यादव दोपहर 1.45 बजे जामसांवली श्री हनुमान मंदिर पर दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री  दोपहर 2.50 बजे पांढुर्ना में भाजपा जिला कार्यालय पहुचेंगे। जिसके पश्चात पांढुर्ना में रोड शो, नुक्कड़ सभा और गुजरी चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव पांढुर्ना से भोपाल रवाना होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H