ग्वालियर, कर्ण मिश्रा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तहसीलदार पर महिला कर्मचारी से यौन प्रताड़ना का आरोप लगा है. सिटी सेंटर क्षेत्र के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर यह गंभीर आरोप लगा है. प्रताड़ना से तंग आकर महिला कर्मचारी ने दफ्तर भी बदलवाया. इस मामले की शिकायत एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर से की है. जिसमें महिला ने यौन प्रताड़ना के साथ ही ड्राइवर के जरिए अवैध लेनदेन का तहसीलदार पर आरोप लगाया गया है. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शिकायत की जांच के आदेश जारी हुए है. स्थानीय परिवाद समिति इस मामले की जांच करेगी.
दरअसल शहर की सबसे पॉश तहसील में शामिल सिटी सेंटर के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर यह गंभीर आरोप लगा है. कलेक्ट्रेट की एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना का यह आरोप है. कार्यस्थल पर महिला कर्मचारी ने यौन प्रताड़ना से परेशान होकर अपना कार्यालय भी बदलवाया है. इस पूरे मामले को एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाया है. जिसकी शिकायत ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान से की गई है.
लालू यादव होंगे गिरफ्तार! MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
जबरन बैठकर प्रताड़ित करने का आरोप
शिकायत में बताया गया कि तहसीलदार द्वारा महिला कर्मचारी को अपने पास जबरन बैठाकर अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में अब मामले की जांच स्थानीय परिवाद समिति को सौंपी गई है. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार पर एक्शन लिया जा सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक