
रायपुर. पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आगाज बीजेपी आज से शुरु करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बस्तर के कोंटा विधानसभा के दोरनापाल प्रचार शुरु करेंगे. वहां वे चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे रमन.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि जब तक प्रचार नहीं थमता मेरा हेलीकॉप्टर चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि मां दन्तेवश्वरी के आशीर्वाद से हमने हमेशा अच्छे काम का शुभारंभ किया है. हम बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. मिशन 65+ को प्राप्त करेंगे. बस्तर में 2003 और 2008 के नतीजे हम एक बात फिर दोहराएंगे. डॉ रमन सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में गए नतीजों को हम इस बार पलटा देंगे. प्रधानमंत्री 9 नवंबर को जगदलपुर में पहली सभा करेंगे. चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को विशेष समय देंगे. इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ को 5 दिन देंगे.

बस्तर की चुनौतियों पर रमन ने कहा कि बस्तर में हमने विकास की दिशा में खूब काम किया है. पीएम ने विकास क्रम में बस्तर को प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है. देश की बड़ी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी बस्तर से करते हैं. राष्ट्रपति यहां आते हैं. बस्तर के लिए हमारा संदेश यही है कि आने वाला 5 साल बस्तर की शांति और विकास का होगा.