नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महासचिव तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें राहुल गांधी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. तारिक अनवर ने शरद पवार के राफेल विमान को लेकर दिए गए बयान से खफा होकर बीते महीने पार्टी से त्यागपत्र दिया था.
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत करने वाले 1999 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए थे. वर्तमान में बिहार से कटिहार लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाल ही में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के राफेल विमान खरीदी के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर संदेह नहीं करने की बात कही थी. इस बयान को पवार का नरेंद्र मोदी के पक्ष में समर्थन मानते हुए तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, पवार की ओर से बाद में स्पष्टीकरण भी आया कि उनके बयान को किसी के पक्ष में समर्थन न माना जाए, लेकिन तारिक अनवर अपने इस्तीफे पर अडिग रहे और आखिरकार शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
इसे भी पढ़ें : शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ सतीश जग्गी करेंगे एनसीपी का प्रचार, स्टार प्रचारकों की सूची जारी…