कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों लगातार गुना संसदीय क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए है। लेकिन खास बात यह है कि चुनावी दौरे और बैठकों के बीच सिंधिया कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा रहे है। उन्होंने MP की तत्कालीन कमलनाथ सरकार के दौरान कमलनाथ की उस बात को अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा जिसमें कमलनाथ ने उन्हें सड़क पर उतरने के लिए कहा था।

दरअसल यह बात सिंधिया ने बीते कुछ दिनों पहले शिवपुरी जिले के बदरवास, कोलारस विधानसभा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि “कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप बैठेगा ?, फिर क्या मैं सड़क पर उतर आया”।

लोकसभा के दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन आज: सपा प्रत्याशी सहित 16 के नामांकन खारिज, 93 प्रत्याशियों के मान्य, 26 अप्रैल को होगा मतदान

गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सड़क पर उतर आने की बात कही थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के अंदर बड़ा सत्ता परिवर्तन हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थित विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थामा और एक बार फिर से शिवराज सरकार को प्रदेश में स्थापित किया था।

Lok Sabha Election: शहडोल में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, आदिवासी वोट बैंक पर रहेगा फोकस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H