शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन है। दूसरे फेस में होने वाले 7 सीटों पर इलेक्शन के लिए 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है। नामांकन फॉर्म में अलग-अलग गलतियों के चलत 16 पत्र अस्वीकृत हुए है। किस सीट पर कितने उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है आज शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

5 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद टीकमगढ़ (अजा) में 8 अभ्यर्थी, दमोह में 16 अभ्यर्थी, 8 खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, सतना में 20 अभ्यर्थी, रीवा में 14 अभ्यर्थी, होशंगाबाद में 12 और बैतूल (अजजा) में 9 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र वैध पाए गए हैं। जबकि टीकमगढ़ में 2, दमोह में 2, खजुराहो में 5, सतना में 2 और रीवा में 5 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र संवीक्षा के बाद अस्वीकृत कर दिये गए हैं।

MP Morning News: CM मोहन मुरैना-ग्वालियर, राहुल गांधी आदिवासी अंचल में करेंगे प्रचार, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ रीवा-सतना तो वही शिवराज सिंह छिंदवाड़ा में भरेंगे हुंकार

लोकसभा के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद में चुनाव होना है। इस सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। इसके बाद प्रत्याशी 16 दिन तक चुनाव प्रचार कर पाएंगे। वहीं तीसरे चरण की 8 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

प्रत्याशियों को लंगर या दावत में शामिल होना पड़ सकता है महंगा, चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H