मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में चंबल नदी से अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन का खेल जारी है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां माफिया रेत परिवहन और ट्रैक्टर पर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिले में रेत माफिया बेखौफ हैं। माफिया लगातार चंबल नदी से रेत खनन और परिवहन कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें माफिया रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राॅलियां पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब माफिया चलती ट्रैक्टर पर नाचते हुए नजर आए। बता दें कि आए दिन रेत माफियाओं के स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, बावजूद इसके प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

बेखौफ रेत माफिया: नाव के जरिए कर रहे तस्करी, नाबालिग भी चला रहे ट्रैक्टर, खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल

खनन और परिवहन का खेल प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है ? दो दिन पहले नेशनल हाईवे- 44 पर स्टंट करने के दौरान एक ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए थे और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी माफियाओं में डर नहीं है और जानेलवा स्टंट कर माैत हो न्योता दे रहे हैं। प्रशासन को रेत खनन और परिवहन पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: रेत माफिया का स्टंट करते VIDEO वायरल, प्रशासन बेबस, खतरे में चंबल नदी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H