मनोज उपाध्याय, मुरैना। चंबल नदी में ट्रैक्टर के साथ-साथ नाव के जरिए भी रेत की तस्करी की जा रही है। माफिया इतने बेखौफ है कि वे इसका वीडियो भी बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि खुलेआम रेत की तस्करी की जा रही है। नाव में रेत भरी जा रही है।

नाव से रेत ट्रैक्टर में भरते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। माफिया वन विभाग और पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं।
नाबालिग भी चंबल से रेत भरकर ट्रैक्टर चला रहे हैं। नाबालिग का ट्रैक्टर चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर चालक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

चंबल नदी में बढ़ रहा डॉल्फिन का कुनबा: घड़ियाल और मगरमच्छ की संख्या में भी इजाफा, विशेषज्ञों की टीम ने की गणना

रेत तस्करी के रोज हो रहे वीडियो वायरल

रेट माफिया इतने बेखौफ है कि हर रोज वीडियो वायरल करते हैं। फिर भी वन विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग नाव के जरिए रेत निकाल रहे हैं और उसे ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H