चंडीगढ़. जालंधर लोकसभा सीट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद गंभीर है. पार्टी अपनी जीती हुई सीट को हर हाल में दोबारा जीतना चाहती है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को जालंधर में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उनके साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की. मीटिंग के दौरान भगवंत सिंह मान ने पार्टी विधायकों नेताओं और पदाधिकारियों से आप सरकार के 2 सालों के लोग हितैषी कार्यों और फैसलों को लोगों के बताने और उसे जोर शोर से प्रचारित करने को कहा.
सीएम मान ने पार्टी के समूह नेताओं से सरकार के 2 सालों के लोग हितैषी कार्यों को बताने को कहा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ 2 सालों में इतना काम किया है जितना काम पिछली सरकारों ने पिछले 70 सालों में नहीं किया. इसलिए हमें अपने काम का प्रसार करने की जरूरत है.
जालंधर और संगरूर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण
सीएम मान ने कहा कि पहले संगरूर लोकसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी का गढ़ हुआ करता था. अब संगरूर के साथ जालंधर भी जुड़ गया है. अब दोनों सीट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों पर हमारा विशेष ध्यान है और हमें इसे हर हाल में जीतना है. हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जालंधर सीट को हर हाल में जीता जाए. इसके लिए सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है. आप के सांसद सुशील रिंकू के पार्टी छोडने पर मान ने कहा कि हमें उनपर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है और गद्दारी करने वाले को जनता चुनाव में जवाब देगी. सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी ने सांसद बनाया और पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने हमारे साथ धोखा किया. उनका कोई व्यक्तिगत जनाधार नहीं है.
- नए साल में NCP होगी एक! अजित पवार की मां ने की चाचा-भतीजे की एक होने की कामना, जानें क्या बोली आशा पवार
- Bad Food Combinations: खतरनाक फूड कॉम्बिनेशन जो सेहत के लिए हो सकते हैं नुकसानदेह, यहाँ जाने क्या क्या लिस्ट में शामिल…
- ‘बिहार में नया साल तभी मुबाकर होगा, जब राज्य में…’, लालू यादव ने पहले दिन ही बढ़ाई नीतीश कुमार की मुसीबत
- Bihar News: मधुबनी में कार सवार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत
- BREAKING : महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी, 1000 हिंदुओं को मारने की कही बात