Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों ही मुख्य पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह फिर राजस्थान आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी राजस्थान में अब तक तीन सभाएं कर चुके हैं।
इस सप्ताह उनकी दो सभाएं और एक रोड शो प्रस्तावित है। वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए पहली बार राजस्थान आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी करौली-बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर सकते हैं और दौसा में रोड शो कर सकते हैं। दौसा का रोड शो पीएम का प्रदेश में पहला चुनावी रोड शो होगा। 11 और 12 अप्रेल को पीएम के आने की संभावना है। पीएम अब तक कोटपूतली, चूरू और पुष्कर में सभाएं कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में राहुल गांधी का 11 अप्रेल का दौरा तय है। इस दौरान अनूपगढ़ और फलौदी में राहुल गांधी चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि 12 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी अन्य राज्यों के दौरे में व्यस्त हैं। जिसके कारण फिलहाल उनका राजस्थान आना मुश्किल लग रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल
- श्री जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भक्तों का भी किया अभिवादन…