हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डीआरआई की टीम ने विदेश से सोना तस्करी कर शहर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जांच से बचने के लिए सोने को गला कर उसे पेस्ट के रूप में जूते के सोल और अंडर गारमेंट्स में छिपाकर ला रहा था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जब्त सोना का वजन 4 किलो 94 ग्राम है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 94 लाख रुपए है।
दरअसल डीआरआई टीम को सूचना मिली थी कि एक सोना तस्कर शारजाह से इंदौर फ्लाइट नंबर IX – 256 से आ रहा है। आरोपी ने जांच अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सोने को गला कर उसका पेस्ट बना लिया है और उसे जुटे के सोल और अंडर गारमेंट्स में छिपाया है। मुख़बिर की सूचना के बाद आरोपी तस्कर जैसे ही फ्लाइट से एयरपोर्ट पर उतरा, उसकी पहचान कर उसे पकड़ा गया और उसकी जांच की गई। इस दौरान उसके पास से करोड़ों का सोना बरामद किया गया।
बता दें कि तस्कर विदेश से सोने की तस्करी कर उसे शहरों में बेचने के लिए लाते हैं जिन पर लगातार कार्रवाई की जाती है। आरोपी जांच में बचने के लिए अलग-अलग चालाकी अपनाते हैं। ऐसे कई मामले भी आए हैं जहां कभी महिलाओं की लेगिस में या फिर अन्य जगह सोना छुपाकर तस्कर लाते हुए पकड़े जा चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक