सुशील खरे, रतलाम। इंग्लिश कोचिंग के नाम पर एक शख्स का ऐसा घिनौना राज उजागर हुआ है जिसने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। अस्सी फीट रोड पर द विजन इंग्लिश कोचिंग नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले कथित शिक्षक ने न सिर्फ अपने पेशे ही नहीं बल्कि मानवता को भी शर्मसार किया है।

आरोपी टीचर ने अपनी द विजन इंग्लिश कोचिंग में पढ़ने, पढ़ाने या डांस क्लास में आने वाली एक दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं और युवतियों को 14 सालों तक अपने ­झांसे में फंसाया।  स्पाई कैमरा से उनके अश्लील वीडियो बनाए और फिर उन्हें ब्लेकमेल कर रुपए भी ऐंठता रहा। अब जाकर उसके घिनौने राज का पर्दाफाश हुआ है जिसमें केवल उसके मोबाइल में करीब 500 वीडियो मिले हैं। जबकि पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड में छुपे वीडियो अलग है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर गैंगरेप: युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार, 3 गिरफ्तार 

एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि द विजन इंग्लिश कोचिंग का आरोपी टीचर 2012 से महिलाओं और छात्राओं को अपना शिकार बना रहा था। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी संजय अस्सी फीट रोड पर द विजन इंग्लिश कोचिंग क्लास चलाता था। आरोपी एक समय पर डांस और योग भी सिखाता था। करीब साल 2012 से ही वो कोचिंग क्लास के जरिये यहां आने वाली कई महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाता आ रहा है। पहले वह महिलाओं को मीठी बातों से फंसाता था और फिर कोचिंग क्लास में स्पाई कैमरों की मदद से अपने साथ उनके वीडियो बनाता।

छत्तीसगढ़ से महिलाओं की मानव तस्करी कर राजस्थान ले जा रहे थे आरोपी, MP में हुए गिरफ्तार

इस तरह स्पाई कैम से बनाथा था वीडियो

एसपी लोढ़ा ने बताया कि द विजन इंग्लिश कोचिंग का आरोपी लैपटाप में गूगल मीट या वीडियो रिकार्डिंग कैमरा औन कर गाने, पिक्चर आदि लगा देता था। कमरे में उसके साथ मौजूद महिला या युवती को भनक ही नहीं लगती थी कि उसका वीडियो बन रहा है। कई सारे वीडियो बनाने के बाद आरोपी उनसे वीडियो वायरल करने और परिवार को वीडियो दिखाने की बात कहकर चुप रहने को मजबूर करता और उनसे रुपए भी ऐंठ रहा था। एक पीड़िता से उसने करीब साढ़े पांच लाख रुपए तक ऐंठ लिए।

पानी में डूबने की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी: एंबुलेंस ड्राइवर और अटेंडर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए हैरान करने वाले खुलासे

आरोपी के कब्जे से मिले चौकाने वाले सामान 

एसपी ने बताया कि इन्हीं पीड़ित महिला में से एक ने आगे आकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने द विजन इंग्लिश कोचिंग में छापा मार कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी की निशानेदेही पर जब कोचिंग क्लास के पीछे के कमरे की तलाश की गई तो 10 मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब की बोतलें, महिलाओं के कई अंतरवस्त्र, अन्य कपड़े भी बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पीआर मांगा जा रहा है, ताकि इस गंभीर अपराध के बारे में और भी तथ्य सामने आ सकें। इस गिरफ्तारी में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी का योगदान रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H