मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के अमोला का एक परिवार अपने बेटे की शादी के लिए छत्तीसगढ़ से एक महिला को 1.30 लाख में खरीदकर गया। मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही तीन महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
Lok Sabha Election 2024: MP में गिर सकता है वोटिंग परसेंटेज, ये रही वजह…
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना बानमोर क्षेत्रांतर्गत बुद्धीपुरा पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। पुलिस ने बुद्धीपुरा पॉइंट पर मंगलवार की सुबह एक चार पहिया वाहन की चेकिंग करने रोका तो उसमें सवार एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि उक्त लोग मुझे बिलासपुर छत्तीसगढ़ से लेकर आए हैं और राजस्थान की ओर ले जा रहे है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा तस्दीक की और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी बानमोर अमित भदौरिया ने बताया कि रघुपति लोधी निवासी अमोला शिवपुरी अपने बेटे रविन्द्र लोधी (22) की शादी के लिए छत्तीसगढ़ से 1.30 लाख रुपए में 35 वर्षीय महिला को खरीदकर लाया। अमोला में आकर महिला शादी के लिए इंकार करने लगी। तब रघुपति लोधी के दामाद भूपेन्द्र जाट निवासी भरतपुर ने कहा कि हमारे यहां लेकर चलते हैं, वहीं पर दोनों की शादी कर देंगे। भरतपुर जा रहे थे तभी बानमोर में पकड़े गए।
पड़ोसिन भी बनी मानव तस्करी की आरोपी
बानमोर पुलिस ने रघुपति लोधी, उसकी पत्नी कलावती लोधी, बेटा रविन्द्र लोधी निवासी अमोला शिवपुरी, रघुपति का दामाद भूपेन्द्र जाट निवासी भरतपुर एवं उनकी पड़ोसिन दीपिका यादव, शारदा केवट निवासी अमोला शिवपुरी को मानव तस्करी की धारा 370 के तहत आरोपी बनाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक