Vodafone Idea Launch FPO : वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया अगले हफ्ते फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लॉन्च करने की योजना बना रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह FPO 18 हजार-20 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.

VI ने जेफरीज, एसबीआई कैप्स और एक्सिस कैपिटल को एफपीओ के लिए प्रमुख प्रबंधक नियुक्त किया है. एफपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल लिक्विडिटी बढ़ाने में किया जाएगा. इसमें घरेलू और विदेशी एंकर निवेशक भी निवेश करेंगे. इसका मतलब है कि शुरुआत में एफपीओ को अच्छा समर्थन मिल सकता है.

अब तक का सबसे बड़ा FPO

यह अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ हो सकता है. फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे बड़ा एफपीओ यस बैंक का है, जिसकी वैल्यू 15 हजार करोड़ रुपये थी. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल जनवरी में 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आई थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे वापस ले लिया. अगर ऐसा नहीं होता तो यह एफपीओ सबसे बड़े एफपीओ की सूची में शीर्ष पर होता.

VI शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 112% रिटर्न दिया

मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया के शेयर 12.90 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 112% का रिटर्न दिया है.

कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹2,075 करोड़ जुटाएगी

इससे पहले 5 अप्रैल को वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी. वोडाफोन-आइडिया यह फंड कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुटाएगी.

139.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिली

वोडाफोन-आइडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड को 14.87 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 139.5 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इश्यू प्राइस में 4.87 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम भी शामिल है.

ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स आदित्य बिड़ला समूह की एक इकाई है.इस तरजीही इश्यू का मूल्य 2,075 करोड़ रुपये तय किया गया है, जो आम बैठक में शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने कहा था कि फ्लोर प्राइस तय करने की तारीख 8 अप्रैल 2024 है.