दिलशाद अहमद, सूरजपुर. श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन रविवार को क्षेत्र के हर्रई नदी के समीप एक खतरनाक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर एक की मौत के साथ 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को एम्ब्यूलेंस के माध्यम से आनन-फानन में उपचार के ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार रामाधार नाईक उम्र 60 की मौके पर मौत हो गई.इसके अलावा घायलों में से एक संपतिया देवी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

मप्र के सीधी जिला के बैढन से माता कुदरगढी दर्शन के लिए गए हुए थे. कुदरगढ़ी से पूजा-अर्चना दर्शन कर सभी श्रद्धालु लौट रहे थे. तभी पिकअप वाहन वापसी में हर्रयी नदी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया.  ओडगी के स्थानीय निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीधी जिला अन्तर्गत बॆढन थानाक्षेत्र के ग्राम तीरा से माता के दर्शन के लिए पिकअप में सवार होकर 20-25 श्रद्धालु कुदरगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और बलि चढ़ाने के बाद खाना खाया और देर शाम जब वे वापस लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया.  स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का उपचार के लिए फौैरन भेजा गया. साथ ही मामलू रुप से घायल श्रद्धालुओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.