सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से खराब हो रहे गेहूं की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य शासन ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को अतिरिक्त ट्रक लगाकर गेहूं को गोदाम में रखवाने के लिए कहा गया है। जल-भराव की स्थिति में खरीदी केंद्र का जगह बदलने और खरीदे गए गेहूं को तिरपाल से ढंकने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि जिस दिन किसान को बुलाएं उसी दिन खरीदी करें। गोदाम में गेहूं पहुंचाने के लिए पके इंतजाम होने चाहिए। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की तौल के बाद बारदानों की तत्काल सिलाई कर ऊंचे पक्के स्थान पर स्टेकिंग लगाकर रखी जाए और बारिश से बचाव के लिए तिरपाल आदि से कवर किया जाए।

MP Weather Update: आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी बारिश, नर्मदापुरम और बैतूल में रेड अलर्ट जारी

गेहूं को गोदाम में जल्द भंडारण के निर्देश

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने सभी जिलों के फूड कंट्रोलर स्तर के अधिकारियों के साथ ही आयुक्त मंडी बोर्ड और अन्य को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि किसानों को अपनी उपज तिरपाल आदि से कवर कर लाने के लिए अवगत कराया जाए। गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जित गेहूं को जल्द ही गोदाम में भंडारण कराया जाए। आवश्यक हो तो गेहूं परिवहन के लिए अतिरिक्त ट्रक लगाए जाएं। गेहूं की तौल सुरक्षित स्थान पर कराई जाए ताकि उपार्जित गेहूं को बारिश से बचाया जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H