मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और बैतूल में रेड अलर्ट जारी किया है। आज से 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

दो माह के मासूम का चलती ट्रेन में अपहरण मामलाः बच्चे को लौटाने वाला दंपती ही निकला आरोपी

गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश हुई। वहीं आज यानी शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित प्रदेश में अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और बैतूल में रेड अलर्ट जारी किया है।

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 22वां दिन, 18 सदस्यों के साथ सुबह 6 बजे पहुंची टीम, दोपहर में नमाज अदा करेगा मुस्लिम समाज

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मध्य प्रदेश का मौसम बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों कि माने तो अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं तो कुछ शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिसके कारण प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H