
शशि देवागंन, राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचार केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाजार अतरिया में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी कोमल जंघेल को विजयी बनाने की बात कही. आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना नाता है. संयुक्त प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी. तब यहां की जनता सुविधाओं के लिए तरसा करती थी. छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता की सरकार बनी है. यहां के निवासियों को मोबाइल, टीवी, इंटरनेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन के लिए सुगम सड़क सहित छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने विकास कर प्रदेश को खुशहाली के मार्ग पर खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल जनता को लूटने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी, जनता को भगवान मानती है. भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दों के साथ सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहती है. प्रदेश में डा रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास गाथा की पुनः सरकार बनने वाली है. कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री उमा भारती कहा की खैरागढ में कोमल जंघेल को वोट देने की अपील की.