बीजापुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह एक दिवसीय चुनावी दौरे पर बीजापुर पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. जिनका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर से महेश गागड़ा प्रत्याशी नहीं बल्कि मैं प्रत्याशी के रूप में आया हूँ और जब भी बीजापुर आता हूँ तो लगता है कि मैं अपने गांव आया हूँ. इसलिए रमन सिंह को प्रत्याशी समझकर वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुर्दोण्डा में शहीद जावानों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की.
रमन सिंह ने कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस के शासनकाल में बीजापुर एक गांव हुआ करता था, अब बीजेपी सरकार शहर की शक्ल ले रहा है. दंतेवाड़ा और बीजापुर को पूरे देश में मॉडल जिला के रुप में माना जाता है. जब कभी भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आने की सोंचते है तो सबसे पहले बीजापुर आने की मंशा जताते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बीजापुर की चिंता रमन सिंह पर छोड़ दीजिए.
उन्होंने आगे भाजपा सरकार की विकास गाथा को बताते हुए कहा कि बीजापुर का कोई भी घर अब अंधेरे में नहीं रहेगा. बहुत जल्द नक्सल इलाकों के सभी स्थानों में बिजली पहुंचाया जाएगा. ये सब काम 2003 में सरकार बनने के बाद ही हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को कभी 55 सालों में 35 किलो चावल नही दिया था. ये लाभ भी गरीबों को भाजपा की सरकार ने देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि बीजापुर औऱ बस्तर में आतंकवाद से शांति मिलेगा, क्योंकि बस्तर शांति का उपासक है. नक्सल इलाकों में भी सरकार ने लोगों को भोजन, आवास, बिजली, शौचायल, पोटाकेबिन, बीमार को 50 हजार और आयुष्मान भारत में 5 लाख देने का काम कर रही है. इसी वजह से इस बार भी बीजेपी को जीत दिलाए और महेश गागड़ा को वोट देने की अपील की है.