वाराणासी. यूपी एटीएस ने एक घुसपैठिए को धर दबोचा है. आरोपी न सिर्फ बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से भारत में एंट्री करवाता था, बल्कि उनको फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत की नागरिकता भी दिलवाता था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बचके रहना रे बाबा! पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, घने कोहरे से ढ़के कई जिले, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी…

बता दें कि गिरफ्तार मोहम्मद अब्दुल्ला म्यांमार का रहने वाला है. जिसने खुद का फर्जी दस्तावेज बनाया और भारत आ गया. आरोपी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनवाए और वहीं बस गया. इतना ही नहीं उसने बंगाल के मिदानपुर में संपत्ति भी खरीद ली है.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की लाश देख लिपट गई पत्नी, गम में तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद अब्दुल्ला बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिक बनवाता था. उसके बाद उनकी भारत में एंट्री करवाता था. आरोपी को एटीएस ने वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.