कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 करोड़ 40 लाख रूपये के शेयर ठगी के दो आरोपियों को बैंगलुरू से गिरफ्तार किया है। शहर के नरेन्द्र सिंह फालके की अनुमति के बिना आईटीसी के 79,500 शेयरों को छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी से बेच दिया था। जिनकी वर्तमान कीमत 3 करोड़ 40 लाख रुपये है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को कर्नाटक बैंगलोर में मौजूद सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एसपी श्रीशा ओर उनकी पत्नी पदमज्योति श्रीशा को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर लिया है। 

महिला पटवारी की दबंगई: पुजारी की पत्नी पर हार्वेस्टर चढ़ाने की कही बात, Video वायरल

दरअसल नरेन्द्र सिंह फालके ने इस मामले में क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उसके द्वारा आईटीसी कंपनी के 79,500 शेयर थे। सुशील फाइनेंस कंपनी के डीमैट अकाउंट से सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के डीमैट अकाउंट में 79,500 शेयर ऑनलाईन ट्रांसफर किए थे। जो कि सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शेयर डीमेट खाते में दिनांक 16 अप्रैल 2021 तक खाते में ही थे। इन शेयरों की कीमत 1 करोड़ 65 लाख 36 हजार रुपये थी। उसके बाद यह शेयर सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के उनके डीमैट अकाउंट में दिखना बंद हो गया था। 

मर्डर या सुसाइड ? पति के साथ सगाई से लौटते ही पत्नी की मौत, शव के पास मिला जहर, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पीड़ित ने सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जानना चाहा कि उनके 79,500 शेयर क्यों नहीं दिख रहे हैं। लेकिन सननैस कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी। सीडीएसएल को मेल कर अपने शेयर  डीमेट अकाउंट में आईटीसी कम्पनी के शेयर सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कपनी द्वारा खुर्द-बुर्द कर लिये गये और शेयर का कोई पैसा मुझे नहीं मिला है। इस शिकायत के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई थी और अब आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H