रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज खैरागढ़ में भाजपा की आमसभा को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. गृह मंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेशभर के लोग राजा फतेह सिंह मैदान में मौजूद हैं.
BJP सूत्रों का कहना है कि शाह की खैरागढ़ में चुनावी सभा के बाद आगामी 19 अप्रैल को राजनांदगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सभा कराने की कवायद चल रही है. 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र का मतदान है, जबकि दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान निर्धारित किया गया है.
देखिए सीधा प्रसारण –