Lok Sabha Election 2024. यूपी की संत कबीर नगर लोकसभा सीट में लगातार भाजपा को जीत मिल रही है. बता दें कि यह सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद वजूद में आई थी. ये सीट बस्ती मंडल का हिस्सा है. साल 2009 के इस सीट पर पहले लोकसभा चुनाव में बसपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी सांसद बने थे. लेकिन साल 2014 के अगले ही चुनाव में बीजेपी के शरद त्रिपाठी ने यहां बाजी मारी थी.

साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शरद त्रिपाठी का जूता कांड की नाराजगी के चलते टिकट काट दिया था और प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया था. भाजपा के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रवीण निषाद जीत दर्ज कर यहां के तीसरे सांसद बने थे. बीजेपी के प्रवीण निषाद ने बसपा के भीष्म शंकर तिवारी को नजदीकी मुकाबले में हराया था. प्रवीण निषाद को कुल 4 लाख 67 हजार 543 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे भीष्म शंकर तिवारी को 4 लाख 31 हजार 794 मत मिले थे.

इसे भी पढ़ें – अमित शाह के आने से पहले आई आंधी, उड़ गया चुनावी सभा का टेंट, मोबाइल पर ऑनलाइन किया संबोधित

इस चुनाव 2024 में संत कबीर नगर सीट पर बीजेपी ने फिर से अपना प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बनाया है. वहीं बसपा अभी तक यहां से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं सपा ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को मैदान पर उतारा है. बता दें कि पप्पू निषाद मेंहदावल विधानसभा के बेलहर कला के रहने वाले हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक