Lok Sabha Election 2024. नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह को बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन मे सभा को संबोधित करना था. शाह के आने से पहले आंधी आ गई और टैंट उखड़ गया. इसके चलते अमित शाह नहीं आ सके. उन्होंने अलवर हेलीपेड से मोबाइल पर सभा को ऑनलाइन संबोधित किया.

गृह मंत्री अमित शाह नोएडा के शिवालिक पार्क में बीजेपी के गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में रैली करने वाले थे. इस बीच मौसम अचानक बदल गया और भारी आंधी आ गई. इससे चुनावी सभा का टैंट उखड़ गया. खराब मौसम के कारण अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया. जिससे उन्होंने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन ने UP में उतारे 7 प्रत्याशी, जानिए किनको मिला टिकट

गृह मंत्री ने फोन के जरिए दिए अपने संबोधन में कहा, “मोदी ने गरीबों और शहरी विकास के लिए काम किया है. महेश शर्मा और मोदी दोनों ने नोएडा के विकास के लिए काम किया है.” उन्होंने कहा, “दोनों ने नोएडा के विकास के लिए दरवाजे खोले हैं.” उन्होंने कहा, मुझे खेद है कि मैं वहां नहीं आ सका.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक