IPL 2024, MI vs CSK: आईपीएल सीजन 17 के पहले ‘एल-क्लासिको’ मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद चेन्नई ने 4 विकेट खोकर मुंबई को 207 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद मुंबई निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 186 रन ही बना सकी और CSK ने यह मैच 20 रन से जीत लिया.
बता दें कि मैच के अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस को 34 रन चाहिए थे, यहां रोहित शर्मा 96 रन पर बैटिंग कर रहे थे. रोहित को तीसरी बॉल पर स्ट्राइक मिली, उन्होंने कवर्स की दिशा में चौका लगाया और अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. रोहित 63 बॉल में 105 रन बनाकर नॉटआउट रहे. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें. रोहित को दूसरे एंड से MI के बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिला, यही वजह रही कि टीम 207 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी. मुंबई से दूसरे टॉप स्कोरर तिलक वर्मा रहे, उन्होंने 31 रन बनाए.
इस मैच में CSK के लिए मथीश पथिराना ने 4 विकेट लिए, उन्होंने ही अहम मौकों पर 4 बड़े विकेट लेकर टीम की वापसी कराई और मैच भी जिताया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक