IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइजर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों ने लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले कैरेबियाई गेंदबाज शमर जोसेफ का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया जो उन्होंने कभी भी सोचा नहीं था. दरअसल, शमर जोसेफ ने कोलकाता के खिलाफ मैच का पहला ओवर डाला. जिसमें उन्होंने कुल 22 रन लुटा दिए.

इसी के साथ यह ओवर आईपीएल के इतिहास मे किसी भी खिलाड़ी द्वारा डेब्यू मैच में डाले गए सबसे महंगे ओवरों में से एक था. शमर जोसेफ वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने गाबा में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच जिताया था. अपनी बेहतरीन और तूफानी गेंदबाजी की वजह से पिछले 2-3 महीने से चर्चा में रहे शमार का डेब्यू मैच में पहला ओवर ही ऐसा घटा जिसे वे कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे.

शमार के IPL डेब्यू मैच के पहले ओवर हाल

शमार जोसेफ ने ईडेन गार्डन में अपने IPL मैच का पहला ओवर डाला. जोसेफ ने पहली दो गेंद ठीक डाली. लेकिन तीसरी ही गेंद पर KKR के ओपनर सुनील नरेन ने चौका जड़ दिया. अगली दो गेंद भी ठीक डाल दिया था लेकिन लास्ट बॉल पर दिशाहीन हो गए, जो पूरे मैच में जारी रहा. पहले ओवर की अंतिम गेंद को फेंकने के लिए शमार ने कुल 5 बॉल ले लिए. इस ओवर में उन्होंने 2 वाइड और 2 नो बॉल डाली.

दरअसल, शमार ने ओवर की पांचवीं गेंद पर नो डाल दिया था. इसके बाद फ्री हिट से बचने के लिए दो वाइड फेंक दिए, इसके बाद एक और नो बॉल हो गया. इस तरह ओवर पूरा करने के लिए उन्हें 10 गेंद डालनी पड़ गई. ओवर की अंतिम गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्का भी लगा दिया. शमार जोसेफ ने पूरे मैच में 3 नो बॉल और 7 वाइड गेंद फेंकी और वो काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में लगभग 12 की इकोनॉमी से कुल 47 रन दिए. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमार जोसेफ को 3 करोड़ में खरीदा था.

मैच में क्या हुआ

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H