IPL 2024, RCB vs SRH: आईपीएल-17 का 30वां मुकबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. बता दें कि मौजूदा सीजन में पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है, उसने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं, टीम 6 अंक लेकर इस वक्त चौथे स्थान पर है. जबकि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB के लिए ये सीजन अब तक काफी खराब रहा है, जिसमें टीम 6 मैचों में खेलने के बाद सिर्फ 1 में जीत हासिल कर पाई है और महज एक अंक के साथ दसवें स्थान पर संघर्ष कर रही है.
बता दें कि RCB ने अपने पिछले 4 मैचों में लगातार हार झेली है और आज के मैच में टीम अपने इस हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगी. RCB के गेंदबाजों ने इस सीजन में निराश किया है, जो उनकी असफलता का मुख्य कारण रहा है. आज के मैच में कप्तान डुप्लेसिस को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. SRH की बात की जाए तो उसने आईपीएल 2024 में खेले गए अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. उस मैच में युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया था. ऐसे में संतुलित नजर आ रही SRH की टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. यहां की पिच सूखी है और इसमें थोड़ी घास के साथ-साथ हल्की दरारें भी हैं, जिसके कारण गेंद सीधे बल्ले पर आती है. हालांकि, नई गेंद से गंदबाजों को स्विंग भी मिलती है. इसके अलावा बीच के ओवरों में भी गेंद में टर्न को देखने को मिल सकती है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं और सभी में यहां की ट्रैक से बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. हालांकि, शुरुआती और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों को सफलता भी मिली है.
बेंगलुरु और हैदराबाद के हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 10 बार जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं. हालांकि एक मुकाबला बेनतीजा रहता है. इन दोनों टीमों के बीच काफी हाई-स्कोरिंग मैच भी देखे गए हैं. इन आंकड़ों के देखने के बाद एसआरएच का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसे में बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है.
RCB और SRH की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत/सौरव चौहान, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अनुज रावत/सौरव चौहान, विजयकुमार विशाक.
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक