IPL 2024: आईपीएल-17 में रविवार को मौजूदा सीजन का पहला एल क्लासिकों मैच खेला गया. इस मैच में चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रन से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में मलिंगा 2.0 के नाम से मशहूर चेन्नई सुपरकिंग्स के मथीशा पथिराना ने अपनी घातक गेंदबाजी का अहम रोल रहा. पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इसी के साथ वह चेन्नई के लिए 4 विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. पथिराना ने 21 साल और 118 दिन की उम्र में यह कारनामा किया.

मथीशा पथिराना ने मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान 70 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन (23) के रूप में पहला झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला. इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (0) को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया. इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा (31) और रोमारियो शेफर्ड (1) को भी आउट कर MI को बैकफुट पर धकेल दिया.

पथिराना ने CSK के इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

बता दें कि इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड महेश तीक्ष्णा के नाम था, जिन्होंने साल 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 33 रन देकर 4 विकेट जब हासिल किए थे तो उस समय उनकी उम्र 21 साल 254 दिन थी. वहीं पथिराना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 21 साल 118 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिया. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर लुंगी एन्गीडी का नाम है जिन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 22 साल 52 दिन की उम्र में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. जबकि चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है जिन्होंने 23 साल 123 दिन की उम्र में साल 2012 के आईपीएल सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 16 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.

पथिराना का IPL करियर

पथिराना पहली बार IPL 2022 में CSK की ओर से 2 मैच खेले थे, जिसमें वह 2 विकेट लेने में सफल रहे. वह अब तक 17 मैचों में 7.09 की औसत से 29 विकेट चटका चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है. IPL 2023 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे के कारण उन्हें 12 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे. वह CSK के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H