गुरुग्राम. अवैध रूप से किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई, इसमें पांच बांग्लादेशियों के शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद कार्यवाही करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया। बड़ी बात यह है की इनमें तीन मरीज और दो डोनर शामिल हैं।
इस छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है की गिरफ्तारी के बाद सभी को गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यह छापेमारी चार अप्रैल को सेक्टर-39 के बाबिल गेस्ट हाउस में की गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
बताया जा रहा है की पकड़े गए सभी आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। वे किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे। वही वह कुछ समय और रुकने वाले थे।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्राप्तकर्ता कबीर एमडी अहसानुल (31), नुरुल इस्लाम (56), महमूद सैयद अकबर (25, दानकर्ता शमीम मेहंदी हसन (34) और हुसैन एमडी आजाद (30) के रूप में की गई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के 11 ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश के साथ मिला IED…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर किया नमन, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया याद …
- Bihar News: देर रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले अधिकारी, जानें पूरा मामला
- Punjab Weather Update : पंजाब और चंडीगढ़ में बदला मौसम, ओले और भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
- Exam Calendar 2025: साल 2025 में मिलेगा सरकारी नौकरी का तोहफा, 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, कर्मचारी चयन मंडल ने एग्जाम कैलेंडर किया जारी