शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले रोज नए खुलासे हो रहे है। मामला शांत होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। एमपी हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी। जिसमें 169 नर्सिंग कॉलेजों को उपयुक्त और 66 को अनुपयुक्त बताया गया था। वहीं 73 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई थी। लेकिन अब सीबीआई की जांच पर ही सवाल खड़े हो रहें है, जिसको लेकर NSUI ने सीबीआई दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

सोमवार को एनएसयूआई मेडिकल विंग ने NSUI नेता रवि परमार के नेतृत्व में सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट में सूटेबल बताये गए कालेजों की रिपोर्ट सार्वजनिक कर फिर से जांच करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय निदेशक को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि सीबीआई भी अगर जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करेंगी तो फिर आम नागरिक किसके ऊपर भरोसा करेगा।

एक मस्जिद ऐसी भी! जिसका रात में अपने आप खुलता है दरवाजा, मुलाजिमों का दावा- इबादत करने आती हैं अदृश्य शक्तियां, Video देख रह जाएंगे दंग

एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने ज्ञापन में कहा कि सीबीआई द्वारा नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, लेकिन भोपाल के कई कॉलेज ऐसे हैं, जिनको सीबीआई की रिपोर्ट में सूटेबल बताया गया है, जबकि हकीकत कुछ और ही हैं। NSUI की तरफ से कई नर्सिंग कॉलेजों की लिस्ट सीबीआई को सौंपी गई, जिसमें यह बताया गया है कि सुविधा नहीं होने के बावजूद भी कई कॉलेज को सीबीआई की रिपोर्ट में क्लीन सीट दे दी गई है। एनएसयूआई ने CBI से नर्सिंग कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।

घर के बाहर आप भी सूखा रहे चड्डी तो हो जाए सावधान! महिलाओं के अंडरगारमेंट ही नहीं पुरुषों की अंडरवियर भी हो रही चोरी, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H